
प्रेम सोमवंशी
कोटा – लोरमी मार्ग के ग्राम पंचायत गोबरीपाट के गोयल ट्रेडर्स के पास एक अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को ठोकर मारकर मौके से फरार हो गयी। वही मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने डायल 112 व 108 एम्बुलेंस को इसकी सूचना दी जिसके बाद डायल 112 मौके पर पहुँचकर 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पटैता निवासी सूरज दास मानिकपुरी पिता कपिल मानिकपुरी अपने घर से कोटा जाने के लिए निकला था कि जब वह ग्राम गोबरीपाट के गोयल ट्रेडर्स के पहुचा ही था कि एक अज्ञात ट्रक ने उसे ठोकर मारकर फरार हो गई।
वही ट्रक की ठोकर से सूरज मोटरसाइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने डायल 112 को व 108 को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 व 108 घटना स्थल पर पहुँचकर घायल सूरज को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लेकर गए जहाँ डॉक्टर द्वारा प्राथमिक इलाज करने के बाद सूरज की गंभीर हालत को देखते हुए सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया।