
डेस्क
धर्म जागरण समन्वय विभाग बिलासपुर की महिला इकाई धर्म रक्षा वाहिनी के द्वारा आज गोल बाजार चौक में भारत माता पूजन तथा आरती का आयोजन किया गया एवं भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए गोल बाजार चौक में तथा सिटी कोतवाली थाने मे तथा बैरक में जाकर सभी जवानों को रक्षा सूत्र बांधा गया एवं सभी को राष्ट्र की रक्षा एवं हिन्दु धर्म की रक्षा के लिए संकल्पित कराया गया,
इस कार्यक्रम में धर्म जागरण की जिला संयोजिका श्रीमती बबीता ताम्रकार जी नगर संयोजिका श्रीमती रजनी यादव श्रीमती अरूणा दीक्षित किरण मेहता प्रभा तिवारी बूला विश्वास मालती लाल दीपा गंधर्व राधा यादव अभय सिंह राजेश मिश्रा सूरज घर दीवान अमित तिवारी राजेश जिल्ला रे पल्लव धर मनीष दीक्षित श्यामसुंदर तिवारी अशोक सराफ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे