जांजगीर चाँपा

दिनदहाड़े 11.80 लाख की लूट से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस ने की नाकेबंदी….बम्हनीडीह थाना क्षेत्र का मामला

रमेश राजपूत

जांजगीर-चांपा – जिले के बम्हनीडीह थाना अंतर्गत ग्राम पुछली के पास शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। तीन अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने एक युवक से 11 लाख 80 हजार रुपये और एक लैपटॉप लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद से ही पुलिस ने पूरे जिले में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम चोरिया निवासी गिरीश देवांगन करनौद से रकम लेकर चांपा स्थित बैंक में जमा करने जा रहा था। यह रकम स्थानीय व्यापारी किरीत डड़सेना की थी, जिन्होंने गिरीश को बैंक में पैसे जमा करने के लिए भेजा था। गिरीश अपने बैग में 11 लाख 80 हजार रुपये नगद और एक लैपटॉप लेकर मोटरसाइकिल से निकला था। उसके पीछे-पीछे पहले से घात लगाए तीन अज्ञात लुटेरे बाइक से चल रहे थे। जैसे ही गिरीश पुछली गांव के पास पहुंचा, चारपारा की दिशा से आए लुटेरों ने उसे घेर लिया और उसकी बाइक को रोककर जबरन बैग छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी बम्हनीडीह की ओर फरार हो गए। गिरीश ने तत्काल घटना की सूचना बम्हनीडीह थाना पुलिस को दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और जिले भर में नाकेबंदी कर दी गई है। आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके। साथ ही मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि लुटेरों को शायद पहले से इस रकम के परिवहन की जानकारी थी, जिससे यह संदेह गहराता जा रहा है कि यह एक पूर्व-नियोजित साजिश हो सकती है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अज्ञात आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। अपराधियों के भागने की संभावित दिशा में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यह घटना जहां क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है, वहीं लोगों में भी दहशत का माहौल है। पुलिस जांच जारी है और पूरे जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार