सीपत

VIDEO:- एनटीपीसी सीपत प्लांट में दर्दनाक हादसा… 3 मजदूरो की मौत की खबर से मचा हड़कंप, कई घायल.. ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

उदय सिंह

बिलासपुर – एनटीपीसी सीपत पावर प्लांट में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे एक बड़ा हादसा हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यूनिट-5 में चल रहे मेंटेनेंस कार्य के दौरान एक भारी प्लेटफॉर्म के अचानक गिर जाने से कई मजदूर उसकी चपेट में आ गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में तीन मजदूरों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि 5 से अधिक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मजदूर ऊंचाई पर लोहे की एंगल से भाड़ा बांधकर काम कर रहे थे। तभी भारी प्लेटफॉर्म अचानक नीचे गिर पड़ा और नीचे काम कर रहे मजदूर उसके नीचे दब गए। हादसे के समय 10 से 15 मजदूर मौके पर मौजूद थे, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एनटीपीसी की रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दबे हुए मजदूरों को बाहर निकालने का अभियान शुरू किया गया। घायलों को आनन-फानन में स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है फिलहाल एनटीपीसी प्रबंधन ने केवल एक मजदूर, श्याम साहू निवासी ग्राम पोड़ी की मृत्यु की आधिकारिक पुष्टि की है,

लेकिन स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतकों की संख्या तीन बताई जा रही है। हादसे के बाद संयंत्र परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कर्मचारियों में भय और नाराजगी स्पष्ट देखी जा रही है। इस हादसे की खबर फैलते ही मृतकों और घायलों के परिजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आक्रोश में सड़क पर चक्काजाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना को लेकर स्थानीय लोग एनटीपीसी प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते यह हादसा हुआ है। सवाल उठ रहे हैं कि मेंटेनेंस के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम क्यों नहीं किए गए थे?घटना के बाद एनटीपीसी और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक इस गंभीर हादसे के पीछे की असली वजह का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक रूप से इसे लापरवाही का परिणाम माना जा रहा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और यह देखना होगा कि क्या दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाती है या नहीं। ग्रामीणों का आक्रोश और परिजनों का दुःख इस हादसे की गंभीरता को दर्शाता है।

error: Content is protected !!
Letest
मल्हार: खेत के मेढ़ में मिट्टी डालने को लेकर खूनी संघर्ष, बुजुर्ग किसान दम्पत्ति पर कुल्हाड़ी और लाठी-... सीपत : ट्रेलर चालक से लूटपाट के तीन आरोपी गिरफ्तार...पुलिस ने लूट और चोरी की संपत्ति की बरामद एनटीपीसी सीपत हादसा: एक मजदूर की मौत, एक गंभीर..4 घण्टे बाद चक्काजाम समाप्त, विधायक ने मांगा 50 लाख ... VIDEO:- एनटीपीसी सीपत प्लांट में दर्दनाक हादसा… 3 मजदूरो की मौत की खबर से मचा हड़कंप, कई घायल.. ग्रा... बाइक रोकते ही युवक की गाड़ी छीनकर आरोपी हुए फरार...2 अज्ञात आरोपियों पर अपराध दर्ज सीपत थाना क्षेत्र में ट्रेलर चालक से लूट.... तीन अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज कोटा : सागौन-साल की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई...आरोपी के घर से लाखों की अवैध लकड़ी जब्त, कोटा:- अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, शराब के नशे में दिया था गाली, टांगी से... अवैध रूप से खनिज परिवहन और उत्खनन का मामला... हाईवा, ट्रेक्टर, माजदा सहित 6 वाहन जब्त पचपेड़ी: अवैध शराब बेचने वाले तस्कर की दबंगई..शराब बेचने से मना करने पर सरपंच से मारपीट और जान से मार...