
उदय सिंह
पचपेड़ी – जिले में नशा मुक्ति अभियान चेतना एवं प्रहार अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना पचपेड़ी क्षेत्र के धूर्वाकारी गांव में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखने की सूचना पर कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में अवैध शराब कारोबार पर लगाम कसने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई। पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि धूर्वाकारी निवासी पन्नालाल महिलांगे उम्र 53 वर्ष अपने घर के बाड़ी में अवैध महुआ शराब छिपाकर बिक्री के लिए रखे हुए है। सूचना मिलते ही टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर दबिश दी। मौके से 21 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसे आरोपी ने अवैध रूप से संग्रहित कर रखा था। आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध क्रमांक 195/2025 दर्ज किया गया और उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी श्रवण कुमार सहित प्रधान आरक्षक हरेंद्र खूटे, आरक्षक नरसिंह राज, राजकुमार पाटले, गजपाल जांगड़े एवं महिला आरक्षक यशोदा कश्यप की विशेष भूमिका रही।