
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – बीच जंगल में फिल्मी स्टाइल में पिकअप ड्राइवर के साथ लूट का मामला प्रकाश में आया है। जहा अज्ञात आरोपी ने ड्राइवर से 50 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है। मामले में कोटमी सोनार निवासी दिलीप कुमार यादव ने सिरगिट्टी थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह 23.11.2024 को सुबह 10.00 बजे मंसुर खान के पीकप क्रमांक CG10AW4123 में पूठ्ठा भरकर हेल्फर धनी यादव के साथ सिरगिट्टी बिलासपुर आ रहा था करीब 11.15 बजे फदहाखार जंगल सिरगिट्टी के पास पहुंचा था। उसी समय एक सफेद रंग के एक्टीवा में दो अज्ञात व्यक्ति फिल्मी स्टाइल में आए और अवैध कबाड़ लेकर जाने की बात कहकर थाने चलने के नाम पर ड्राइवर और हेल्पर के साथ जमकर मारपीट की। जबकि प्रार्थी ने उन्हे बताया की वह पुठ्ठा लेकर जा रहे है। जिसके बाद भी आरोपियों ने मारपीट करके प्रार्थी के जेब में रखे 50 हजार रुपए को लूट कर फरार हो गए। मामले में प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 309(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।