
भुवनेश्वर बंजारे
रायगढ़ – तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत 8 साल पहले ग्रामीण के साथ 2 लाख 46 हजार रुपए की लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि रायगढ़ एसपी के निर्देश पर पुराने पेंडिंग मामले कि नए सीरे से जांच शुरू की गई। इसी दौरान 2016 में ग्राम झिंगोल, गायत्री फार्म हाउस के पास एक बुर्जुग से रूपयों की लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की पूर्व में लूट की घटना को अंजाम देने वाले सोनूमुडा निवासी लखन साहू जूटमिल में घूम रहा हैं। जिसपर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसने बताया कि ग्राम झिंगोल में उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर किराना व्यापारी राकेश कुमार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। साथ ही बुर्जुग से रूपयों की लूटपाट कर रकम को आपस में बाट लिया था। वही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन जब्त कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी की पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर के साथ सहायक उप निरीक्षक नरसिंह यादव, आरक्षक अनूप मिंज और राजेन्द्र राठिया की अहम भूमिका रही है