
रमेश राजपूत
कोटा – ग्राम बेलटुकरी के जंगल क्षेत्र चनाडोंगरी रोड किनारे अवैध रूप से मुरूम उत्खनन का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत बेलटुकरी के सरपंच लक्ष्मण वर्मा द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रांजल शर्मा निवासी पेण्ड्री एवं जेसीबी-हाईवा चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 07 अगस्त 2025 को प्रांजल शर्मा द्वारा 2 जेसीबी एवं 3 हाईवा वाहनों से अवैध मुरूम खनन कर उसे भरकर ले जाया जा रहा था। सूचना पर कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार गनियारी श्रद्धा सिंह द्वारा उक्त सभी वाहन मुरूम सहित शाम 6 बजे जब्त कर ग्राम सरपंच लक्ष्मण वर्मा के सुपुर्द किए गए थे। जब्ती में शामिल वाहनों में एक सोल्ड जेसीबी, जेसीबी क्रमांक CG10 AX 7347 और हाईवा क्रमांक CG10 K 3337, CG10 N 5216 व CG13 D 2653 शामिल हैं। सरपंच लक्ष्मण वर्मा ने रिपोर्ट में उल्लेख किया कि 8 अगस्त की रात्रि करीब 2 बजे प्रांजल शर्मा अपने ड्राइवरों को लेकर आया और बिना किसी वैधानिक अनुमति या आदेश के जब्त किए गए वाहन मौके से चोरी कर ले गया। इस घटना का प्रत्यक्षदर्शी गांव का कोटवार लक्ष्मीदास मानिकपुरी है।
थाना कोटा पुलिस ने प्रांजल शर्मा एवं संबंधित चालकों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 3(5) और 303(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। प्रशासन द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।