बिलासपुर

बिलासपुर: पुरानी रंजिश पर फिर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला…4-5 आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम, कोनी थाना क्षेत्र की घटना

उदय सिंह

बिलासपुर – थाना कोनी क्षेत्र के विवेकानंद चौक, ग्राम सेमरताल में शनिवार देर रात एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते बेल्ट और चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने मामले में साहिल वर्मा और उसके 2-3 अज्ञात साथियों के खिलाफ धारा 109-BNS व 3(5)-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।घटना 9 अगस्त की रात करीब 11.45 से 12 बजे के बीच हुई। पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि सेमरताल में हर्ष यादव पर हमला हुआ है और उसे सिम्स अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर पहुंचकर आहत हर्ष यादव और उसके भाई परदेशी यादव से पूछताछ में पता चला कि हर्ष घर के बाहर टहल रहा था, तभी जलसो निवासी आनंद वर्मा, साहिल वर्मा और उनके साथी आए और विवाद करने लगे। विवाद के दौरान आनंद वर्मा ने बेल्ट से हमला किया, जबकि साहिल वर्मा और अन्य ने भी मारपीट की। इस दौरान एक आरोपी ने चाकू से हर्ष के पेट और सीने पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल हर्ष की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया जाना पाया गया है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

error: Content is protected !!
Letest
पुरानी रंजिश में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला....3 नाबालिग सहित 9 गिरफ्तार..कोनी थाना क्षेत्र की घटन... बिलासपुर: पुरानी रंजिश पर फिर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला...4-5 आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम, ... रक्षाबंधन पर युवक पर ब्लेड से हमला....चार आरोपीयो के खिलाफ मामला दर्ज, सिटी कोतवाली क्षेत्र की घटना बिलासपुर:- रक्षाबंधन के दिन अज्ञात युवक की झाड़ियों में मिली सड़ी गली लाश...हत्या की आशंका पुलिस जुटी ... सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विवेक पांडेय लाइन अटैच, एएसआई गजेंद्र शर्मा सस्पेंड... हत्या मामले में हुई... रक्षाबंधन पर जेल में कैदी भाइयो के हाथों में भी बंधी राखी....जेल प्रबंधन ने किया उत्सव का आयोजन बिलासपुर:- चोरी के 2 मामलों का 6 घंटे में खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार... 3.5 लाख का माल बरामद सामाजिक समरसता का संदेश...एसपी पहुँचे गाँव, रक्षाबंधन पर कलाई में बंधाई राखी, बिलासपुर: मोबाइल विवाद में चाकू मारकर युवक की हत्या...बीती रात शनिचरी मोड़ के पास हुई घटना, पचपेड़ी : करैत सांप के काटने से 10 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत....तांत्रिक क्रियाओं में उलझे परिजन, समय...