
उदय सिंह
बिलासपुर – थाना कोनी क्षेत्र के विवेकानंद चौक, ग्राम सेमरताल में शनिवार देर रात एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते बेल्ट और चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने मामले में साहिल वर्मा और उसके 2-3 अज्ञात साथियों के खिलाफ धारा 109-BNS व 3(5)-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।घटना 9 अगस्त की रात करीब 11.45 से 12 बजे के बीच हुई। पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि सेमरताल में हर्ष यादव पर हमला हुआ है और उसे सिम्स अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर पहुंचकर आहत हर्ष यादव और उसके भाई परदेशी यादव से पूछताछ में पता चला कि हर्ष घर के बाहर टहल रहा था, तभी जलसो निवासी आनंद वर्मा, साहिल वर्मा और उनके साथी आए और विवाद करने लगे। विवाद के दौरान आनंद वर्मा ने बेल्ट से हमला किया, जबकि साहिल वर्मा और अन्य ने भी मारपीट की। इस दौरान एक आरोपी ने चाकू से हर्ष के पेट और सीने पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल हर्ष की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया जाना पाया गया है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।