रतनपुर

संतान की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने रखा व्रत…श्रद्धा-भक्ति से की गई बहुला चौथ पूजा,

जुगनू तम्बोली

रतनपुर – सनातन परंपरा के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को बहुला चौथ के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर माताएं संतान की रक्षा एवं सुख-समृद्धि की कामना करते हुए व्रत रखती हैं और भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय बहुला गाय की पूजा करती हैं। इसी परंपरा के तहत मंगलवार को महामायापारा वार्ड क्रमांक 3 में महिलाओं ने विधिविधान से बहुला चौथ व्रत संपन्न किया। इस दौरान मिट्टी की गाय बनाकर पूजा-अर्चना की गई। बहुला चौथ व्रत की कथा के अनुसार, ब्रज में बहुला नामक गाय थी, जो धर्मनिष्ठ और सत्यनिष्ठ थी। एक दिन भगवान श्रीकृष्ण ने उसकी परीक्षा लेने के लिए शेर का रूप धारण कर लिया और उसे पकड़ लिया। बहुला ने शेर से निवेदन किया कि वह पहले अपने बछड़े को दूध पिलाने जाए और फिर वापस आकर स्वयं को उसके हवाले कर देगी। शेर ने उसकी बात पर विश्वास किया। वचन निभाते हुए बहुला गाय वापस लौटी, तब भगवान श्रीकृष्ण ने अपना वास्तविक रूप दिखाकर उसे आशीर्वाद दिया कि कलयुग में उसकी पूजा होगी।


महामायापारा में आयोजित व्रत कार्यक्रम में राजेश्वरी दुबे, लीना दुबे, मनीषा दुबे, कल्याणी तिवारी, हेमा शर्मा, विजेता शर्मा, रिंकी दुबे, अनुभा पांडे, हेमा थवाईत, स्वाति दुबे सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। व्रतियों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा की और संतान की दीर्घायु, परिवार की खुशहाली व जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...