बिलासपुर

बिलासपुर: मामूली विवाद में पिता-पुत्र पर धारदार हथियार से हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार…पुलिस ने निकाला जुलूस

उदय सिंह

बिलासपुर – थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने नागोराव स्कूल तिराहा में पिता-पुत्र पर धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और बटनदार चाकू भी बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार, 11 अगस्त की रात करीब 8 बजे प्रखर शर्मा 19 वर्ष अपने पिता उमेश शर्मा के साथ मोटरसाइकिल से मंगला से जूना बिलासपुर होते हुए मोपका जा रहा था। इसी दौरान नागोराव स्कूल तिराहा में मोटरसाइकिल क्रमांक CG10/BX8253 के चालक सैफ खान उर्फ सैफू 25 वर्ष से उनकी गाड़ी टकरा गई।

इस पर सैफ ने गाली-गलौज करते हुए अपने साथी अरमान खान 19 वर्ष और अमन भौरे 22 वर्ष को बुला लिया। तीनों ने मिलकर हाथ-मुक्कों और धारदार हथियार से पिता-पुत्र पर हमला कर दिया।पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 404/25 धारा 109(1), 296, 115(2), 351(2), 118(1), 3(5) बीएनएस तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने रायपुर रोड से घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का पुलिस ने जुलूस भी निकाला और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। कार्रवाई में थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि...