रतनपुर

खूंटाघाट डेम में डूबे कोरबा के युवक का शव बरामद…. 15 तारीख को घर लौटना था बालाघाट, लेकिन पहुँची मौत की खबर,

जुगनू तंबोली

रतनपुर – थाना क्षेत्र के खूंटाघाट जलाशय में पिकनिक के दौरान डूबे कोरबा निवासी युवक का शव गुरुवार सुबह एसडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिया। मृतक की पहचान विशाल मानकर 26 वर्ष पिता कन्हैया मानकर, निवासी सुभाषनगर दीपका, मूल निवासी बालाघाट मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। विशाल दीपका स्थित रिज़िटेक कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर विशाल अपने पांच दोस्तों के साथ खूंटाघाट डेम पिकनिक मनाने आया था। खाना बनाने और खाने के बाद सभी दोस्त जलाशय में नहाने उतरे। नहाने के बाद पांच दोस्त बाहर आ गए, लेकिन विशाल पानी से बाहर नहीं निकला। दोस्तों ने आसपास तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिला। तुरंत रतनपुर पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने मौके पर सर्च ऑपरेशन शुरू करने की कोशिश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान फिर शुरू किया और कुछ घंटों बाद शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

बताया गया कि कुछ दिन पहले विशाल ने अपने पिता को फोन कर बताया था कि वह 15 अगस्त की छुट्टी में घर आएगा। परिजन उसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन इससे पहले ही हादसे की खबर मिल गई। अब 15 अगस्त को घर में खुशियों के बजाय बेटे का पार्थिव शरीर पहुंचेगा। इस घटना से क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है।

error: Content is protected !!
Letest
चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ... मस्तूरी : पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप....पुलिस ने पास्टर सहित 8 पर ... पचपेड़ी:- अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी....फिर एक आरोपी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार घर में घुसकर लूट की कोशिश....गले मे हंसिया अड़ा दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार गायों की मौत से आक्रोश....ओखर ग्राम की गौशाला पर लापरवाही का आरोप, भूख से मर रहे मवेशी, सीपत : 13 साल का मासूम आया 11 केवी करंट की चपेट में...खेलते खेलते चढ़ा था बाउंड्री वॉल में, लीलागर नदी एनीकट में सायकल सहित बहे युवक की मिली लाश...अपने मामा के घर जाने नदी पार कर रहा था युवक मरहीमाता मंदिर दर्शन के बाद लौटते समय हादसा....तीन बच्चों सहित चार लोग उफ़नते नाले में बहे.... चारों ...