जांजगीर चाँपा

जांजगीर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: सूने घरों में चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 7 लाख की संपत्ति बरामद

रमेश राजपूत

जांजगीर-चांपा – थाना जांजगीर क्षेत्र में लगातार हो रही सूने घरों में चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक सक्रिय चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सायबर टीम की सक्रियता और लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान की गई। गिरोह के कब्जे से सोना-चांदी के जेवर, नकदी, मोबाइल एसेसरीज, 2 मोटरसाइकिल, एयर पिस्टल, चाकू और ताला तोड़ने के औजार सहित करीब 7 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में दुर्गेश नेताम उर्फ मल्लू (28), रामकुमार कश्यप उर्फ मोना (26), महावीर कश्यप उर्फ खोदू (24), आनंद उर्फ प्रभात कश्यप (20) और मंगल पांडे (40) शामिल हैं। ये सभी जांजगीर और आसपास के क्षेत्रों के निवासी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 3 तोला से अधिक सोना, डेढ़ किलो चांदी, 46 हजार रुपये नकद, इंडक्शन, मोबाइल चार्जर, नेकबैंड, वाई-फाई स्पीकर, घड़ी, पुराने सिक्के और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस जांच में पता चला कि गिरोह के सदस्य पहले सूने मकानों की रेकी करते थे, फिर रात में ताले तोड़कर चोरी को अंजाम देते थे। इन्होंने थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम उदयबंद, बिरगहनी, खोखसा, औराईखुर्द तथा थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम करमंदा में चोरी की घटनाएं कीं। कुल 7 प्रकरणों में इनकी संलिप्तता पाई गई है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, थाना प्रभारी जांजगीर मणिकांत पांडे, थाना प्रभारी बलौदा राजीव श्रीवास्तव और चौकी प्रभारी नैला विनोद जाटवर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुराग जुटाए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम जर्वे में दबिश देकर महावीर कश्यप और दुर्गेश नेताम को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपने साथियों के नाम बताए। बाद में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया गया। दुर्गेश नेताम का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह पहले भी चोरी व लूट के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम की एसपी ने सराहना करते हुए पुरस्कार की घोषणा की है।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल,