
जुगनू तंबोली
रतनपुर – पुलिस ने गुम हुए बालक की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए उसके ही दोस्त को गिरफ्तार किया है। मामला थाना रतनपुर क्षेत्र के ग्राम भरारी का है। प्रार्थी धनंजय सूर्यवंशी ने 1 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका 13 वर्षीय भतीजा 31 जुलाई की शाम घर से बिना बताए मोबाइल लेकर निकल गया था और वापस नहीं लौटा। गुमशुदगी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार सर्चिंग व टेक्निकल इंटेलिजेंस की मदद से जांच आगे बढ़ाई। इस दौरान ग्राम भरारी स्थित स्कूल के बंद पड़े कमरे में गुम बालक का शव मिला। मृतक के दोस्तों से पूछताछ और मोबाइल लोकेशन की जांच पर संदेह छत्रपाल सूर्यवंशी 19 वर्ष निवासी भरारी पर गया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी ने बताया कि गेम खेलने के लिए उसके पास मोबाइल नहीं था, इसी कारण उसने मृतक से मोबाइल छीनने की नीयत से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान सहित उपनिरीक्षक मेलाराम कठौतिया, कमलेश बंजारे, प्रआर बलदेव सिंह, देवानंद चंद्राकर, आकाश डोंगरे और धनराज कुम्भकार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मोबाइल के लालच में अपने ही दोस्त की जान लेने वाली इस वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है।