
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोहरौदा मेन रोड कोटवार मनमोहन दास के घर के सामने रविवार शाम 7 बजे के आसपास बाइक क्र. CG 11 AR 5529 सवार युवक को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई,
वही ठोकर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया है मृतक युवक की पहचान जांजगीर चांपा जिले की पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम केसला निवासी मानवेंद्र साहू पिता शिवकुमार साहू उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है।
वहीं मृतक के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मृतक के बारे में विस्तृत जानकारी मिल पाएगी फिलहाल शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर मस्तूरी स्थित मरच्यूरी भेज आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।