
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में कोरोना का ग्राफ अब बढ़ोत्तरी पर है। रायपुर के बाद अब जिले में भी एक सैलून संचालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि जिले में कोरोना टेस्ट को बढ़ाने के लिए इन दिनों रैंडम जांच किया जा रहा है इस कड़ी में शहर के अलग अलग स्थान में सैलून चलाने वालो का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। शुक्रवार को भी सुबह से स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यालय में सैलून संचालको की भीड़ लगी रही इसी बीच एक पुराना बस स्टैंड के आस पास सैलून संचालन करने वाले नाईं का एन्टीजिन टेस्ट किया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा सैलून कर्मचारी कतियापारा का रहने वाला है जिसकी उम्र करीब 39 वर्ष बताई जा रही है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बीते चार दिनों से सेलून संचालको की जांच की जा रही हैं 4 दिनों में अब तक 213 लोगो की जांच की जा चुकी हैं।

श्रीवास समाज ने 1500 लोगो की जांच करने की मांग की है। जिनकी रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इसके अलावा जिले के मस्तूरी के खोरसी से 8, पेंड्री 1 ,बिल्हा से 5, सेवती से 1, देवरीखुर्द से 1, चंद्रापार्क से 4, कतियापारा से 1 सहित 21 नए संक्रमित मरीज मिले है। आज मिले मरीजो में से 5 को एम्स और बाकी को बिलासपुर कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है।
रिपोर्ट आने के घंटो बाद भी घूमता रहा संक्रमित…

बताया जा रहा है संक्रमित सैलून संचालक की रिपोर्ट दोपहर को आई थी। जिसकी सूचना सीएमएचओ कार्यलय में मौजूद अधिकारियों को दी गई। इसके बाद भी संक्रमित को जांच कक्ष के बाहर भेज कर इंतजार करने कह दिया गया। लेकिन 3 घण्टे तक संक्रमित को अस्पताल में शिफ्ट नही किया गया ऐसे में संक्रमित सैलून सैलून संचालक विभाग के परिसर में यहाँ वहाँ घूमता रहा से काफी समय बाद कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया।