
उदय सिंह
जांजगीर-चांपा – थाना अकलतरा पुलिस ने नेशनल हाईवे रोड तरौद चौक पर ट्रक ड्राइवर से लूटपाट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी की पहचान विकाश उर्फ छोटा पटेल निवासी जयरामनगर थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। मामला 14 जुलाई 2025 का है, जब प्रार्थी सूरज तिवारी निवासी अहिवारा जिला दुर्ग, ट्रक क्रमांक CG 04 HW 6317 में सीमेंट लोड कर चांपा जा रहा था। सुबह लगभग 5 बजे तरौद चौक पर गाड़ी रोकने के दौरान चार अज्ञात बदमाशों ने उसे रोककर हमला किया। आरोपियों ने मारपीट कर चाकू से घायल किया और ट्रक के केबिन में रखा पर्स जिसमें 5,000 रुपये थे, लूटकर फरार हो गए। मामले में अपराध क्रमांक 313/25 धारा 309(4), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में पूर्व में आरोपी निखिल उर्फ रिंकू मरावी, रंजनीकांत खाण्डेकर तथा एक बालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका था। जबकि मुख्य आरोपी विकाश उर्फ छोटा पटेल फरार था। लगातार पातासाजी के बाद पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर पकड़ा और पूछताछ में अपराध स्वीकारने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अकलतरा निरीक्षक भास्कर शर्मा की विशेष भूमिका रही।