रायगढ़

रायगढ़: ट्रेलर लूटकांड का 24 घंटे में खुलासा….तमनार पुलिस ने पकड़े 7 आरोपी, डेढ़ करोड़ की संपत्ति बरामद

रमेश राजपूत

रायगढ़ – तमनार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रेलर लूटपाट की वारदात का महज़ 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चार ट्रेलर, एक स्विफ्ट कार और चार मोबाइल फोन सहित कुल 1 करोड़ 56 लाख 24 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की पूरे जिले में सराहना हो रही है। मामला तमनार थाना क्षेत्र के हुकराडीपा गांव का है, जहां 18 अगस्त की रात अज्ञात बदमाशों ने ट्रेलर वाहन क्रमांक CG 12 BQ 0371 को लूट लिया था। लुटेरों ने चालक एम.डी. जुबेर सहित अन्य ड्राइवरों के साथ मारपीट कर उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए और मौके से फरार हो गए। पीड़ित संजय पटेल निवासी रायगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने मई 2025 में एसबीआई कोरबा शाखा से नीलामी में चार ट्रेलर खरीदे थे,

जो सुगोई ट्रांसपोर्ट में परिचालित हो रहे थे। जांच में पुलिस को पता चला कि इस वारदात का मुख्य षड्यंत्रकारी पूर्व वाहन स्वामी अमन गोस्वामी है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने थाना प्रभारी कमला पुसाम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। जिले में नाकेबंदी की गई और ओडिशा तक दबिश दी गई। जीपीएस लोकेशन और ड्राइवरों की पहचान के आधार पर पुलिस ओडिशा के हमीरपुर पहुंची, जहां पेट्रोल पंप के पास खेत में छिपाए गए चारों ट्रेलर बरामद कर लिये गए। कार्रवाई के दौरान अमन गोस्वामी समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी स्विफ्ट कार और कैम्पर वाहन से वारदात करने पहुंचे थे और सुनियोजित तरीके से ट्रेलर लूटकर ओडिशा ले गए थे। पुलिस ने जब्त की गई संपत्ति में चार ट्रेलर कीमत 1.50 करोड़ रुपये, चार मोबाइल 24 हजार रुपये और एक स्विफ्ट डिजायर कार 6 लाख रुपये शामिल है।

गिरफ्तार आरोपी

1. अमन गोस्वामी (28 वर्ष), निवासी कुसमुण्डा गेवरा बस्ती, कोरबा

2. नारद गोस्वामी (57 वर्ष), निवासी कुसमुण्डा गेवरा बस्ती, कोरबा

3. जितेंद्र गिरी (38 वर्ष), निवासी बाजीपाली, सुंदरगढ़ (ओडिशा)

4. मनीष प्रकाश केंवट (28 वर्ष), निवासी शिलादेही, जांजगीर-चांपा

5. लेखराम केंवट (24 वर्ष), निवासी केशला, जांजगीर-चांपा

6. रामरतन पटेल (27 वर्ष), निवासी मोहाडीह, जांजगीर-चांपा

7. कुंजराम पटेल (30 वर्ष), निवासी शिलादेही, जांजगीर-चांपा शामिल हैं।

दो अन्य आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 309(4), 309(6) और 310(2) BNS के तहत अपराध दर्ज किया है। इस बड़ी सफलता में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर, एएसआई नरसिंह नाथ यादव, सुरूति सिदार, प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया, बनारसी लाल सिदार, हेम प्रकाश सोन, अनूप कुमार कुजूर समेत पूरी टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा कि जिले में संगठित अपराध और लूटपाट जैसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ... मस्तूरी : पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप....पुलिस ने पास्टर सहित 8 पर ... पचपेड़ी:- अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी....फिर एक आरोपी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार घर में घुसकर लूट की कोशिश....गले मे हंसिया अड़ा दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार गायों की मौत से आक्रोश....ओखर ग्राम की गौशाला पर लापरवाही का आरोप, भूख से मर रहे मवेशी, सीपत : 13 साल का मासूम आया 11 केवी करंट की चपेट में...खेलते खेलते चढ़ा था बाउंड्री वॉल में, लीलागर नदी एनीकट में सायकल सहित बहे युवक की मिली लाश...अपने मामा के घर जाने नदी पार कर रहा था युवक