
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – जिले में लगातार हो रही चोरियों के बीच अलग अलग चोरी के मामले में स्थानीय पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है जिसमें अलग अलग जगहों से लोगो की जेब काटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में सरकंडा पुलिस ने बताया की प्रार्थी यश गौरहा से चांटीडीह सब्जी मंडी में अज्ञात चोर द्वारा उनकी पॉकिट मारने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसकी जांच की जा रही थी।

इसी बीच संदेह के आधार पर सरकंडा पुलिस ने चांटीडीह निवासी प्रकाश पटेल उर्फ सोनू उर्फ काली और इसके भाई दिपक पटेल उर्फ मोनू को पकड़ा। जिनके पास से अलग अलग मामलों के चोरी के दो मोबाईल फोन जप्त किया गया। वही आरोपियों के अपने जुर्म कबूल करने के बाद उन्हे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इसी तरह पुराना पावर हाउस स्थित बंद पड़े गगन पेट्रोल पंप से सीसीटीवी कैमरा पैनल बोर्ड स्टेबलाइजर टुल्लू पेट्रोल पंप चोरी होने की शिकायत प्रार्थी ने तोरवा थाने में दर्ज कराई थी।
जिसपर तोरवा पुलिस ने संदेह के आधार पर बरखदान देवरीखुर्द निवासी रोहन प्रधान उर्फ गोल्डी और भुनेश्वर पटेल उर्फ भन्ना को पकड़ा।

जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के सभी सामानों को जब्त कर लिया है। दोनो ही मामलो मे स्थानीय पुलिस आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।