
जुगनू तंबोली
रतनपुर – भरारी पावर ग्रीड के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक्टिवा सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खोहनिया उच्च भट्ठी निवासी जितेंद्र यादव, जो वर्तमान में महामाया चौक सरकंडा में रहकर मजदूरी करता है, अपने दोस्त लक्ष्मीचंद देवांगन के साथ एक्टिवा क्रमांक CG 10 NB 6619 से 20 अगस्त की दोपहर पूजा कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर से रतनपुर जा रहा था। दोपहर लगभग 3:45 बजे भरारी पावर ग्रीड के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे ट्रेलर क्रमांक CG 12 BH 6585 के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुए उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में लक्ष्मीचंद देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जितेंद्र यादव के हाथ, पैर और कंधे में गंभीर चोटें आईं। घायल जितेंद्र यादव ने घटना की जानकारी परिजनों को दी और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 106(1)-BNS, 125(a)-BNS एवं 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।