
रमेश राजपूत
बिलासपुर – ऑनलाइन कारोबार और निवेश के नाम पर धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सिटी कोतवाली पुलिस में दर्ज हुआ है। दयालबंद निवासी गौरव गांधी ने शिकायत दर्ज कराई है कि कोकोनट क्लाउड ट्री नामक कंपनी के नाम पर चार आरोपियों ने उन्हें एजेंसी दिलाने का झांसा देकर करीब 23 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली।
गौरव गांधी 38 वर्ष पिता राजकुमार गांधी ने बताया कि अक्टूबर 2024 में इंस्टाग्राम पर कोकोनट क्लाउड ट्री का अकाउंट देखने के बाद उन्होंने उसमें दिए नंबर पर संपर्क किया। कासिफ नामक व्यक्ति ने एजेंसी का प्रलोभन दिया और मुंबई बुलाकर कंपनी के को-फाउंडर उबैद अंसारी, ओनर शब्बीर हुसैन व सीए अलीम से मुलाकात कराई। आरोपियों ने उन्हें मुंबई में कई आउटलेट दिखाए और छत्तीसगढ़ में विशेष एजेंसी देने का वादा किया। आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से भरोसा जीतकर फरवरी 2025 से किस्तों में पैसे जमा कराए। सबसे पहले 2.50 लाख रुपये टोकन राशि के रूप में लिए गए। इसके बाद अलग-अलग तारीखों में 17 लाख रुपये बैंक खाते में और 6.50 लाख रुपये नगद लिए गए। कुल 23.50 लाख रुपये देने के बाद भी न तो एग्रीमेंट हुआ और न ही एजेंसी शुरू हुई। गौरव ने बताया कि जब उन्होंने जून 2025 में शब्बीर हुसैन से संपर्क किया तो उसने दुबई जाने का हवाला देकर टाल दिया। बाद में उसका मोबाइल और अन्य सहयोगियों के नंबर बंद हो गए। शंका होने पर गौरव ने शंकर नगर रायपुर में जिस शॉप का सौदा कराया गया था, उसके मालिक से संपर्क किया तो पता चला कि किराये का एग्रीमेंट रद्द हो चुका है। साथ ही मुंबई में दिखाए गए सभी आउटलेट भी बंद पाए गए। मामले में गौरव गांधी की शिकायत पर पुलिस ने प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी का मामला पाते हुए आरोपियों शब्बीर हुसैन, कासिफ, अलीम और उबैद अंसारी के खिलाफ धारा 318(4) व 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह ने अन्य लोगों को भी इसी तरह का झांसा देकर रकम ऐंठी होगी। अब सवाल उठ रहा है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़ते फर्जी अकाउंट और निवेश योजनाओं के नाम पर कितने लोग ऐसे गैंग के शिकार बन चुके हैं।