
भुवनेश्वर बंजारे
रायगढ़ – शासकीय शराब दुकान के सुपरवाइजर का सिर फोड़ने वाले तीन आरोपियों को चक्रधरनगर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत आमंत्रण होटल के समीप विदेशी शराब दुकान का सुपरवाइजर चित्रकांत जायसवाल द्वारा 19 अप्रैल को दुकान बंद कर रहा था। तभी चक्रधरनगर निवासी सूरज गुप्ता, संजय सिंह राजपूत उर्फ ब्लेड और पिंकू अग्रवाल मौके पर पहुंचे और प्रार्थी के साथ मारपीट करते हुए सुपरवाइजर चित्रकांत जायसवाल का सिर फोड़ दिए। साथ ही तलवार लहराकर उसे धमकाने लगे । इधर प्रार्थी की हालत गंभीर होता देख आरोपी वहा से फरार हो गए। वही प्रार्थी ने मामले की शिकायत चक्रधरनगर थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर तलवार को जब्त कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक सुमन चौहान, महेंद्र कर्ष, आरक्षक चुडामणी गुप्ता, नंद कुमार पैंकरा, कोमल तिवारी की अहम भूमिका रही।