रतनपुर

ढेड़ साल के मासूम की गले में चना फंसने से दर्दनाक मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़….दूसरे अभिभावक घटना से हो जाएं सावधान,

जुगनू तंबोली

रतनपुर – छोटी-सी लापरवाही किस तरह मासूम की जिंदगी छीन सकती है, इसका हृदयविदारक उदाहरण मंगलवार को रतनपुर में सामने आया। ग्राम बरपारा निर्धि निवासी जय कुमार पोर्ते, जो रतनपुर के सांधीपारा में रहकर मजदूरी और प्लॉट की देखरेख का काम करते हैं, उनके ढेड़ साल के बेटे शिवांश पोर्ते की चना गले में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब मासूम शिवांश बिस्तर पर खेलते हुए चना खा रहा था। अचानक चना उसके गले में फंस गया और वह छटपटाने लगा। परिजन घबराए हुए तत्काल उसे रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद शिवांश को मृत घोषित कर दिया। मासूम की असामयिक मौत से परिवार सहित पूरे मोहल्ले में मातम छा गया। हर कोई इस दर्दनाक हादसे से गमगीन है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर अभिभावकों को सचेत कर दिया है कि छोटे बच्चों को सूखे मेवे, चना, मूंगफली या अन्य कठोर दानेदार चीजें अकेले खाने के लिए न दें। ऐसे खाद्य पदार्थ बच्चों के गले में आसानी से फंस सकते हैं, जिससे उनका दम घुटने का खतरा बढ़ जाता है। चिकित्सकों का कहना है कि बच्चों को हमेशा अभिभावकों की निगरानी में ही खिलाया-पिलाया जाना चाहिए, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके। ढेड़ साल के मासूम शिवांश की मौत ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बच्चों की सुरक्षा के मामले में जरा-सी लापरवाही कितनी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती है।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल,