
उदय सिंह
बिलासपुर – जांजगीर चाम्पा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरसी में सर्पदंश से माँ बेटे की मौत हो गई है, जिन्हें जहरीले साँप के काटने के बाद उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स लाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बोरसी निवासी पूजा कुर्रे अपने 6 साल के बेटे आर्यन कुर्रे के साथ घर मे सोई हुई थी, जहाँ जहरीले साँप ने काट लिया जैसे ही साँप ने काटा बच्चा रोने लगा, जिसे देखने माँ भी उठी तो देखा बिस्तर में साँप है उसने अपने बच्चे को बचाने साँप से संघर्ष किया इसी दौरान साँप ने माँ पूजा कुर्रे को भी काट लिया, घटना की जानकारी रात में ही परिवार के अन्य सदस्यों और मोहल्ले के लोगों को हुई जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स लाया गया, जहाँ देर रात 3 बजे के करीब माँ की मौत हो गई वही आज सुबह 5 बजे के लगभग बेटे आर्यन ने भी दम तोड़ दिया।
परिवार छाया मातम…
ग्राम बोरसी के कुर्रे परिवार में इस सर्पदंश की घटना में माँ और बेटे की मौत से मातम छा गया है, रोजी मजदूरी का काम करने वाले इस परिवार पर दुःखो का पहाड़ टूट गिरा है, जिससे सभी स्तब्ध है, मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई है, वही पीएम के बाद शवों को परिजनों को सौप दिया गया है।