
रमेश राजपूत

बिलासपुर- कानन पेण्डारी में रविवार को हुई मणिपुरी चीतल और सांभर की मौत के बाद भी अब तक जिम्मेदार अधिकारी मौन है आखिर कब तक वन्य जीवों की मौत का सिलसिला चलता रहेगा। दो दिनों पहले ही खरसिया वन परिक्षेत्र से रेस्क्यू किये गए मादा भालू को यहाँ लाया गया था जिसकी भी मौत हो गई थी और अब फिर दो जीवों की मौत हुई है। इसके बाद भी हमेशा की तरह कानन प्रशासन चीतल और सांभर की मौत की खबर दबाने में लगा रहा

लेकिन मीडिया को जब इस बात की भनक लगी तब तक पीएम एवं अंतिम संस्कार किया जा चुका था। बहरहाल कानन में आये दिन वन्य जीवों की हो रही मौत से भी शायद विभाग सबक नही ले रहा है और यह मौत का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है।
