
भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर – आपसी रंजिश मिटाने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को मुलमुला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मुलमुला निवासी प्रार्थी धनराज सिंह 21.08.2025 की दोपहर अपने घर के सामने बैठा था। तभी आपसी रंजिश मिटाने गांव का ही अतुल सिंह उर्फ विकास, शिवानंद उर्फ बाला कश्यप, अनुज कुमार साहू उसके पास पहुंचे और गाली गलौज करते हुए उस पर हमला कर ही रहे थे की प्रार्थी अपनी जानबचाकर वहा से भागा और अपनी बाइक में मुलमुला थाने जाने लगा। तभी तीनो युवकों ने उसका रास्ता रोक बीच सड़क में जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से हमला कर दिया। इधर मामले में प्रार्थी की शिकायत के बाद मुलमुला पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कि। जिसकी सूचना पाकर सभी आरोपी फरार चल रहे थे। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने का पता लगाया मौके पर छापेमारी कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलमुला निरीक्षक पारस पटेल एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।