बिलासपुररेलवे

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में समपार  जागरूकता सप्ताह का आयोजन

आलोक

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में मानवरहित समपार फाटको का संपूर्ण उन्मुलन रेलवे बोर्ड के द्वारा दिये गए लक्ष्य समय के पूर्व किया जा चुका है । साथ ही साथ मानव युक्त समपार फाटको को भी रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज एवं सब-वे आदि के निर्माण के पश्चात तेजी से ख़त्म किया जा रहा है । संपूर्ण भारतीय रेलवे नेटवर्क में होने वाली दुर्घटनाओं में से लगभग 40 प्रतिशत से भी अधिक दुर्घटनाएँ रेलवे समपार फाटको पर घटित होती है । समपार फाटको पर होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति आम नागरिकों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ही संपूर्ण भारतीय रेलवे में जून के प्रथम सप्ताह को समपार जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया जाता है ।

इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलो बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर में 28 मई से 06 जून, 2019 तक समपार जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया । इस दौरान सड़क उपयोगकर्ताओं में सुरक्षित समपार फाटक पार करने के दौरान ली जाने वाली सावधानियों एवं नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बैनर एवं पोस्टरों, रेडियो, एफ़एम , स्टेशनों पर पब्लिक अनाउंस सिस्टम आदि के माध्यम से प्रचार तथा सड़क

उपयोगकर्ताओं को पामप्लेट आदि के वितरण किए गए । इसके साथ ही साथ स्काउट एंड गाइड तथा सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों तथा रेल कर्मचारियों के द्वारा समपार (फाटक) संरक्षा जागरुकता हेतु नुक्कड़ नाटको के माध्यम से भी स्टेशनों, मानवसहित रेलवे समपार फाटकों एवं रेलपथ के किनारे स्थित गाँवों/कस्बों, शहरों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

मानवरहित समपार को 2020 तक पूरी तरह से समाप्त करने का लक्ष्य भारतीय रेलवे के द्वारा रखा गया है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेलवे बोर्ड के द्वारा दिये गए लक्ष्य समय के पूर्व ही संपूर्ण मानवरहित समपार फाटकों को बंद किया जा चुका है । वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा अपने क्षेत्राधिकार में स्थित सभी मानवयुक्त समपार फाटकों को भी सड़क यातायात के अत्यधिक दबाव वाले मार्गो में ट्रेनों के आवागमन के दौरान समपार बंद होने के कारण सड़क मार्ग के मुसाफिरों को होने वाली असुविधा को खत्म करने हेतु इन समपार फाटकों पर आरओबी/आरयुबी तथा सीमित उंचाई के पुल आदि बनाकर इस पर सड़क यातायात को परिवर्तित करने हेतु वैकल्पिक आवागमन की व्यवस्था के उपरांत बंद किए जा रहे है ।

वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कुल 19 मानव युक्त समपार फाटकों का उन्मुलन इनके जगह रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज तथा सब-वे आदि के निर्माण के पश्चात किया गया है, जिसमे बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत 06, रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत 09 तथा नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत 04 समपार फाटक शामिल है ।

इसी कड़ी में बंद किए गए इन समपार फाटकों के स्थान पर वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान लगभग 65 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 04 रोड ओवर ब्रिज तथा 06 रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर स्थित उरला लेवल क्रासिंग पर रोड अंडर ब्रिज, भिलाई नेहरू नगर गेट पर रोड अंडर ब्रिज आदि के निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल है । इसके साथ ही साथ वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 में 54 समपार फाटकों (बिलासपुर रेल मंडल – 30, रायपुर रेल मंडल – 09 तथा नागपुर रेल मंडल – 15 ) को स्थायी वैकल्पिक आवागमन की व्यवस्था के निर्माण के पश्चात बंद करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमे से 10 जगहों पर आरओबी/आरयूबी/लो हाइट सब-वे का निर्माण कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है एवं जल्द ही इन जगहों पर स्थित समपार फाटकों को बंद करने की प्रक्रिया पुरी की जाएगी ।

समपार फाटकों द्वारा आवागमन करने वाले सड़क मार्ग के मुसाफिरों के लिए रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज तथा सीमित उंचाई के पुल आदि के निर्माण के पश्चात निश्चत ही इन समपार फाटको के समाप्ति से ट्रेनों की गति में वृद्वि एवं समपार पर होने वाली दूर्घटनाओं में कमी आायेगी।

……

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...