अवर्गीकृत

बिलासपुर में ताम्रध्वज साहू ने किया ध्वजारोहण , सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल प्रथम स्थान पर

डेस्क

बिलासपुर जिले में 15 अगस्त को आजादी का 73वां वर्षगांठ हर्षोंल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में गृह, जेल, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, धार्मिक न्यास एंव धर्मस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ध्वजारोहण किया।

ध्वजारोहण पष्चात श्री साहू नेे संयुक्त परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। उन्होंनेे स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। शांति के प्रतीक कबूतर और रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाए गए। संयुक्त परेड निरीक्षण के दौरान मुख्य अतिथि के साथ जिला कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल भी थे। समारोह में पुलिस जवानों द्वारा तीन बार हर्ष फायर के पश्चात् बैण्ड पर राष्ट्रीय गान का धुन बजाया गया और राष्ट्रपति के जय के नारे लगाये गये। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक धनेन्द्र धु्रव और उप कमांडर श्री सोनू वर्मा के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल द्वितीय बटालियन सकरी, जिला पुलिस बल (पुरूष), जिला पुलिस बल (महिला), जिला होमगार्ड पुरूष एवं महिला, एन.सी.सी. सीनियर बालक एवं बालिका, एन.सी.सी. जूनियर बालक, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट एवं गाइड्स ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला सरकंडा की छात्राओं द्वारा भारत के गुजरात प्रदेष की संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य के साथ-साथ ड्रीम इंडिया उच्चतर माध्यमिक शाला उसलापुर और सेंट पलोटी हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्तिपूर्ण गीत एवं नृत्यों के माध्यम से शमा बांधा।

15 स्कूलों के बच्चों ने सामूहिक रूप से मास पीटी का प्रदर्षन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरस्कार महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर और द्वितीय पुरस्कार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सरकंडा बिलासपुर को मिला। इसी तरह मार्चपास्ट में सीनियर वर्ग में प्रथम एनसीसी सीनियर डिविजन बालिका और द्वितीय जिला पुलिस बल पुरूष के दल रहे। मार्चपास्ट जूनियर वर्ग में प्रथम एनसीसी जूनियर डिवीजन बालक और द्वितीय राष्ट्रीय सेवा योजना का दल रहा।


समारोह के मुख्य अतिथि श्री साहू द्वारा परम्परानुसार जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सर्वश्री नन्दुराम भांगे, दयाराम कलवानी को शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही नक्सली हिंसा में शहीद 24 जवानों के परिजनों को एवं शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक शैलेष पांण्डेय, महापौर किशोर राय, संभागायुक्त बी.एल.बंजारे, पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता, कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज