
डेस्क

बिलासपुर जिले में 15 अगस्त को आजादी का 73वां वर्षगांठ हर्षोंल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में गृह, जेल, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, धार्मिक न्यास एंव धर्मस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ध्वजारोहण किया।


15 स्कूलों के बच्चों ने सामूहिक रूप से मास पीटी का प्रदर्षन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरस्कार महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर और द्वितीय पुरस्कार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सरकंडा बिलासपुर को मिला। इसी तरह मार्चपास्ट में सीनियर वर्ग में प्रथम एनसीसी सीनियर डिविजन बालिका और द्वितीय जिला पुलिस बल पुरूष के दल रहे। मार्चपास्ट जूनियर वर्ग में प्रथम एनसीसी जूनियर डिवीजन बालक और द्वितीय राष्ट्रीय सेवा योजना का दल रहा।

समारोह के मुख्य अतिथि श्री साहू द्वारा परम्परानुसार जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सर्वश्री नन्दुराम भांगे, दयाराम कलवानी को शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही नक्सली हिंसा में शहीद 24 जवानों के परिजनों को एवं शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक शैलेष पांण्डेय, महापौर किशोर राय, संभागायुक्त बी.एल.बंजारे, पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता, कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग मौजूद रहे।
