बिलासपुर

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर अधिवक्ता से 25.50 लाख की ठगी…चार आरोपियों के खिलाफ़ FIR दर्ज

रमेश राजपूत

बिलासपुर – थाना सकरी पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर अधिवक्ता से लाखों की ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रार्थी युगल पटेल 27 वर्ष निवासी सागर होम्स फेस-1, थाना सकरी जिला बिलासपुर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह जिला न्यायालय में अधिवक्ता का व्यवसाय करते है। अप्रैल 2025 में उनकी मुलाकात छत्रपाल पटेल निवासी नरईबोध, कोरबा से हुई, जिसने खुद को ऑनलाइन ट्रेडिंग का जानकार बताया। छत्रपाल ने व्हाट्सएप पर फर्जी एप और स्क्रीनशॉट के जरिए शेयर मार्केट में भारी मुनाफे का झांसा दिया। उसकी बातों पर विश्वास कर प्रार्थी ने 17 अप्रैल से 15 अगस्त 2025 के बीच छत्रपाल, उसकी मां गंगा पटेल, पिता मुरली मनोहर पटेल और भाई प्रकाश पटेल के खातों में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से 23.10 लाख रुपये जमा किए। इसके अलावा 2.40 लाख रुपये नकद उसके निवास सागर होम्स में सीधे छत्रपाल को दिए। इस तरह कुल 25.50 लाख रुपये आरोपियों को सौंपे गए। कुछ समय बाद जब प्रार्थी ने रकम की मांग की तो आरोपियों ने बताया कि पैसा “लॉकिंग पीरियड” में है और अभी नहीं निकाला जा सकता। शंका होने पर जांच की गई तो सामने आया कि शेयर मार्केट में एक भी रुपया निवेश नहीं किया गया था। पूरी रकम का निजी उपयोग कर धोखाधड़ी की गई है।
सकरी पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर आरोपियों छत्रपाल पटेल, गंगा पटेल, मुरली मनोहर पटेल और प्रकाश पटेल के खिलाफ धारा 3(5)-BNS एवं 318(4)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Letest
सदर बाजार में नकली सोना देकर असली ब्रेसलेट ले गई अज्ञात महिला....सिटी कोतवाली में मामला दर्ज ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर अधिवक्ता से 25.50 लाख की ठगी...चार आरोपियों के खिलाफ़ FIR दर्ज बिलासपुर:- सायबर ठगों का नया कारनामा...फर्जी आरटीओ ई-चालान लिंक भेजकर 3.10 लाख रुपए की ठगी...सब्जी व... बिलासपुर: कांग्रेस कार्यक्रम के बाद युवकों में विवाद...मारपीट में शामिल दोनो पक्षो के 6 आरोपी हिरासत... तोरवा पुलिस ने ढाई लाख रुपए चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार....1.90 लाख रुपए बरामद गणेश विसर्जन में बिना अनुमति बज रहा था डीजे, पुलिस ने दो वाहन, सिस्टम सहित किया जब्त जांजगीर-चांपा: उपसरपंच हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश.... सरपंच पति समेत सात आरोपी गिरफ्तार, शव... सीपत: अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन और परिवहन...नाकेबंदी कर 5 ट्रेक्टर जब्त, कलेक्टर जनदर्शन: जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुँचे फरियादी.. समस्या, शिकायत और मांग संबंधी आवेदनों क... अब वन पट्टे की जमीन का भी हो सकेगा नामातंरण बटवारा..कलेक्टर ने बैठक में दिए लंबित प्रकरणों के निराकर...