
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर- तोरवा थाना क्षेत्र में नगर निगम के सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। जिससे आहत कर्मचारी अपनी जिंदगी की जंग सिम्स हॉस्पिटल में लड़ रहा है मिली जानकारी के अनुसार विकास मोंगरे रोज की तरह ही सोमवार सुबह तोरवा के पेंडलवार नंर्सिंगहोम के पास सफाई का काम कर रहा था। इसी बीच आपसी रंजिश को लेकर देवरीखुर्द निवासी बच्चा सोनकर, हेमुनगर निवासी चिंटू चक्रवर्ती कार में पहुंचे थे।

जिन्होंने विकास मोंगरे के साथ गाली गलौच किया बात यही तक नही रूकी आरोपियों ने कार से बेस बाल डंडा एवं राड निकालकर प्रार्थी की ताबड़तोड़ पिटाई कर दी जिसे प्रार्थी के सिर ,दाये हाथ,पसली और दोनो पैर मे चोट आया है। जिससे किसी तरह सिम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। इधर घटना की सूचना मिलते ही प्रार्थी का भाई हॉस्पिटल पहुंचा।जहां विजय मोंगरे ने अपनी आप बीती उनसे साझा किया। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ तोरवा थाने में शिकायत दर्ज़ कराई गई। वही इस मामले में तोरवा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।