
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टिकारी में बीती रात प्रार्थी चंद्रकुमार निर्णेजक की ट्रैक्टर ट्राली घर के बगल में खड़ी थी, जिसे चोरों का गिरोह ट्रैक्टर इंजन के साथ चोरी करने पहुँचा था, इसी बीच रात 11 बजे घर से बाहर निकले प्रार्थी के भतीजे ने चोरों को ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करते देख लिया, जिसने हल्ला मचाया और परिजनों को जानकारी दी, तब तक चोर भागने लगे, जिनका पीछा करने बाइक से प्रार्थी और अन्य परिजन निकले जिन्हें पता चला कि ट्रैक्टर इंजन के मालिक ईश्वर प्रजापति निवासी भैसो थाना पामगढ एवं उसके अन्य तीन साथी ने मिलकर उनके घर टिकारी से बेद परसदा की ओर करीबन डेढ किलोमीटर आगे रोड किनारे खेत में पुराना ट्रेक्टर ट्राली कीमती 85,000 रूपये जिसमें ट्रेक्टर क्रमांक CG 11 BL 4096 पावर ट्रैक नीला रंग का इंजन लगे हालत में छोडकर भाग गये है, जहाँ रात में ही डायल 112 को काल करके बुलाया गया और घटना स्थल में जाकर सभी ने ट्रैक्टर और इंजन को कब्जे में ले लिया। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने मस्तूरी थाने पर दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने ट्रेक्टर क्र CG11BL 4096 पाटर ट्रैक में मालिक ईश्वर प्रजापति एवं अन्य तीन के खिलाफ धारा 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।