छत्तीसगढ़बिलासपुर

बेटी की शादी के लिए खरीद कर रखे थे गहने, सगाई में गए तो चोर चुरा ले गए जेवरात

फिलहाल तो चोर हर लिहाज से पुलिस से कई कदम आगे नजर आ रहे हैं ,वहीं पुलिस की शैली से लगता नहीं कि चोरी की वारदातों को लेकर वह खास गंभीर है।

बिलासपुर मोहम्मद नासिर

बिलासपुर चोरों के लिए स्वर्ग बन चुका है । यहां हर ताला बंद मकान चोरों को जैसे आमंत्रण दे रहा है। लगता है कोई बड़ा चोर गिरोह बिलासपुर में सक्रिय है या फिर पुलिस की बेफिक्री ने छोटे-मोटे चोरों के भी हौसले बुलंद कर दिए हैं। तभी तो घर को कुछ देर के लिए भी सुना छोड़ना सुरक्षित नहीं रह गया है ।इस साल अब तक 3 दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी है और पुलिस के हाथ चोर है कि लग ही नहीं रहे ।अपने घर को सुना छोड़ा नहीं कि चोर बेखटके घुसकर आपकी जिंदगी भर की कमाई लेकर चंपत हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ रेलवे क्षेत्र के नॉर्थ ईस्ट कॉलोनी में रहने वाले अजय कुमार पासवान और उनके परिवार के साथ भी हुआ। रेलवे में क्लर्क अजय पासवान का परिवार इसी कॉलोनी में 998 / 1 नंबर के रेलवे क्वार्टर में रहता है। उनकी बेटी की सगाई तय हुई तो पूरा परिवार सगाई की रस्म पूरी करने बलिया चला गया। 9 फरवरी को बलिया जाने से पहले इन्होंने अपने ही घर के सामने रहने वाले परिवार को घर की रखवाली करने को कहा था, लेकिन 19 फरवरी की शाम जब पासवान परिवार लौटा तो उन्होंने देखा कि मकान का ताला खुला हुआ है। एक बारगी इन्हें लगा कि सामने वाला पड़ोसी घर पर होगा, लेकिन जब घर में घुसे तो देखा कि सारा सामान अस्त-व्यस्त बिखरा पड़ा है ।अलमारी खुली हुई है और लॉकर का भी ताला टूटा हुआ है ।इन्हें यह समझते एक पल की देर नहीं लगी कि उनके पीछे घर में चोरी हो गई है ।बेटी की शादी की तैयारी में पासवान परिवार ने सोने चांदी के गहने खरीद कर रखे थे, उन जेवरात के साथ घर में रखे 30 हज़ार रुपये नगद भी चोर अपने साथ ले गए। शादी की तैयारी में जुटे परिवार के घर मातम पसर गया है। अजय पासवान की पत्नी शोभा देवी का दावा है कि उनके पीछे चोर करीब चार लाख रुपए का फटका लगा गए हैं ।उनका आरोप है कि आसपास पुलिस गश्त नहीं होने की वजह से यह वारदात हुई है वहीं पास में मौजूद एक खास मोहल्ले के लोगों पर भी उन्हें शक है। जिस पड़ोसी को घर की हिफाजत की जिम्मेदारी दी थी उससे भी चूक हुई है जिस वजह से जिंदगी भर की कमाई लूट गई।
देखा जा रहा है कि इन दिनों घर को कुछ घंटों के लिए भी सुना छोड़ना सुरक्षित नहीं रह गया है। घर में ताला लगा कर जाने वाले परिवारों के घरों में ही चोरियां हो रही है। ऐसा लगता है कि शहर में कोई बड़ा चोर गिरोह सक्रिय है, जिनके द्वारा लगातार सूने मकानों की रेकी की जा रही है,तो वहीं यही स्थिति पुलिस की नाकामी को भी दर्शा रही है ।नए पुलिस अधिकारियों की आमद के बाद से ही बिलासपुर सुरक्षा व्यवस्था तार तार होती जा रही है। आई जी के मुख्यालय में कानून व्यवस्था की हालत उनकी कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लगा रखी है। नए एसपी अन्य मुद्दों में उलझे हुए हैं और इसका चोर फायदा उठा रहे हैं ।लगातार हो रही चोरियों से यह साबित हो रहा है कि लोगों को अपने घर की सुरक्षा खुद करनी होगी। जरा सी भी चूक खतरे की घंटी साबित हो सकती है ।पुलिस को भी सोचना होगा कि आखिर इस चुनौती से वो कैसे निपटें। चोर, पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं ।फिलहाल तो चोर हर लिहाज से पुलिस से कई कदम आगे नजर आ रहे हैं ,वहीं पुलिस की शैली से लगता नहीं कि चोरी की वारदातों को लेकर वह खास गंभीर है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर रेंज के नव पदस्थ आईजी रामगोपाल गर्ग ने संभाला कार्यभार... रतनपुर में मां महामाया के किए दर्... कलेक्टर साहब सुनिए हमारी फरियाद...मनरेगा मजदूरी में हुआ भ्रष्टाचार, हितग्राहियों के मेहनत की रकम द... रायपुर: नालंदा परिसर फेज 2 में पढ़ने वाले युवा गढ़ेंगे सफलता का नया इतिहास... 21 करोड़ से अधिक की ला... दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित मोटरसाइकिल खंबे से टकराई, चालक की मौके पर मौत रतनपुर में सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक..नारी शक्ति के सम्मान का संदेश, खबर का असर: स्थानांतरण आदेश की अवहेलना पर शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई...विकास तिवारी सहायक ग्रेड-0... खेत में करंट लगाने से किसान की हुई थी मौत.... गैर इरादतन हत्या के मामले में चार फरार आरोपी गिरफ्तार, रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास ने की सौजन्य म... पुलिस कमिश्नर प्रणाली सेटअप: अब राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की हुई नई पदस्थापना, आदेश जारी, बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला बने रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर..15 आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना,