
रमेश राजपूत
जांजगीर-चांपा – थाना बिर्रा क्षेत्र के ग्राम करही में हाल ही में हुई हत्या की श्रृंखला से गांव में फैले तनाव और असुरक्षा की स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय ने रविवार को गांव पहुंचकर शांति समिति की बैठक ली। उनके साथ एसडीओपी चांपा यदुमणि, थाना प्रभारी बिर्रा जय कुमार साहू व पुलिस टीम मौजूद रही। बैठक में ग्रामीणों से खुली बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज को “माला के मोती” की तरह जोड़कर रखना होगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस 24 घंटे उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। अवैध शराब व रेत कारोबार करने वालों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए युवाओं को शिक्षा, खेल और सकारात्मक गतिविधियों की ओर प्रेरित किया। बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक मृतक उप सरपंच महेन्द्र बघेल, मनोज कश्यप और सूरज यादव के परिजनों से मिले। उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया और बच्चों की पढ़ाई का खर्च पुलिस विभाग द्वारा उठाए जाने का आश्वासन दिया। मृतक महेन्द्र बघेल की बेटी बायरा और मनोज कश्यप की बेटी सोनिया की शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए विशेष सहयोग का भरोसा दिया गया। भविष्य की योजना के तहत महिला कमांडो टीम गठित कर अवैध शराब पर रोकथाम, माइनिंग व राजस्व विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई तथा सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत करने का निर्णय लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने सख्त लहजे में कहा कि हिंसा और अपराध की राह पर चलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों को न्यायालय से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। करीब 200 ग्रामीणों की मौजूदगी में हुई यह बैठक पुलिस की सख्ती के साथ उसकी मानवीय संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक बनी। करही गांव को यह भरोसा दिलाया गया कि “जांजगीर पुलिस आपकी सुरक्षा, शांति और प्रगति के लिए हर समय तत्पर है।”