
रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – जिले की अकलतरा पुलिस ने दल्हा नर्सरी मे जुआ खेल रहे 8 जुआरियों पर कार्रवाई की है, जिनसे 19 हजार नगद और वाहनों को जब्त किया गया है, मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा पुलिस को मुखीबर से सूचना मिली कि ग्राम पड़रिया दल्हा नर्सरी में कुछ लोग रूपयें पैसा का दांव लगाकर, काट पत्ती नामक जुआ खेल रहें है, सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी (01) परस राम साहू उम्र 57 साल निवासी पडरिया थाना अकलतरा (02) विनोद कुमार सोनझरी उम्र 26 साल निवासी पडरिया थाना अकलतरा (03) रवि शंकर सोनझरी उम्र 30 साल निवासी पडरिया थाना अकलतरा (04) दिलीप चन्द्राकर उम्र 39 साल निवासी जयराम नगर थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (05) भीम यादव उम्र 35 साल निवासी जयराम नगर थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर

(06) राजकुमार जगत उम्र 34 साल निवासी धनिया थाना सीपत जिला बिलासपुर (07) प्रभाकर पाटले उम्र 27 साल निवासी रसौदा थाना बलौदा (08) अजय कुमार साहू उम्र 35 साल निवासी डोंगरी थाना बलौदा को जुआ खेलते पाया गया आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 19000 / रूपया एवं 52 पत्ती तास एवं घटना स्थल पर से कार सेलेरियों क्र.CG-10- AP-4777 कीमती 2,50,000/ रू, मो.सा प्लेटिना CG- 11-BH -0562 किमती 20000/रू, मो. सा. डीलक्स CG-10-BE-0576 किमती 20000/ रू जुमला किमती 3,09,000/ रूपए को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में धारा 3 (2) जुआ अधिनियम कायम कर विधिवत् गिरफ्तार कर छ.ग. जुआ प्रतिषेद अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरी. तुलसिंह पट्टावी, उपनिरी. बाबुलाल कोसरिया एवंथाना अकलतरा पुलिस का सराहनिय योगदान रहा।