
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम पेण्डारी में 17 वर्षीय अमित वस्त्रकार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके से बरामद सुसाइड नोट के आधार पर सिद्ध यादव और प्रीतम साहू के खिलाफ धारा 108 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार 10 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे अमित वस्त्रकार घर लौटा। उस समय घर में कोई नहीं था। उसने पंखे के हुक से गमछे के सहारे फांसी लगा ली। कुछ देर बाद उसका भाई आशीष घर पहुंचा तो अमित को फंदे पर झूलता देख शोर मचाया और पड़ोसियों की मदद से फंदा काटकर नीचे उतारा। पानी पिलाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। मर्ग जांच के दौरान पुलिस को मृतक की जेब से एक पत्र मिला। उसमें लिखा था कि प्रीतम साहू और सिद्ध यादव उससे पैसा नहीं लगने के बावजूद लगातार वसूली की मांग करते हैं, वीडियो बनाकर धमकाते हैं, जगह-जगह बदनाम करते हैं और मारपीट करते हैं। इसी मानसिक दबाव से उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। सुसाइड नोट को मृतक के परिजनों ने भी उसकी हस्तलिपि बताया। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर दस्तावेज जब्त किए। मर्ग जांच में दोनों आरोपियों की प्रताड़ना से आत्महत्या की स्थिति स्पष्ट होने पर उनके खिलाफ धारा 108 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।