
रमेश राजपूत
रतनपुर – थाना क्षेत्र में वनौषधि (जड़ी-बूटी) कारोबार में साझेदारी और मुनाफा देने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी नूतन तंबोली पिता स्व. प्रमोद तंबोली, उम्र 24 वर्ष निवासी बड़ी बाजार रतनपुर ने लिखित आवेदन देकर पुलिस को जानकारी दी कि कुम्हारपारा रतनपुर के अताउल मुस्तफा और उसका भाई रजाउल मुस्तफा पिता सलीम रिजवी ने मिलकर उन्हें और उनके भाई आर्यन तंबोली को धोखे में लेकर 18 लाख से अधिक की ठगी की है। आवेदन में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने मार्च 2023 में वनौषधि की खरीदी-बिक्री का लाइसेंसी काम बताकर साझेदारी करने का प्रस्ताव रखा और अच्छा मुनाफा देने का लालच दिया। इस झांसे में आकर प्रार्थी ने 26 मार्च 2023 को 8,10,000 रुपए नगद दिए, इसके बाद विभिन्न तिथियों में आईडीएफसी, पीएनबी और अन्य बैंकों के खातों व यूपीआई माध्यम से कुल 7,69,000 रुपए स्थानांतरित किए। इसी दौरान प्रार्थी के भाई आर्यन तंबोली ने भी आरोपियों को एचडीएफसी खाते के माध्यम से 2,25,000 रुपए दिए। इस तरह दोनों भाइयों से आरोपियों ने 26 मार्च 2023 से 5 मार्च 2024 तक कुल 18,02,300 रुपए की राशि ले ली। प्रार्थी का आरोप है कि रकम देने के बाद आरोपी लगातार बहाने बनाते रहे और न तो मुनाफा दिया और न ही मूलधन वापस किया। फोन पर संपर्क करने की कोशिश करने पर भी आरोपी कॉल रिसीव नहीं करते। अंततः प्रार्थी ने पुलिस थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। रतनपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों अताउल मुस्तफा और रजाउल मुस्तफा के खिलाफ धारा 34 व 420 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।