
रमेश राजपूत
कोटा – थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 08 पुरानी बस्ती में 24- 25 सितंबर की रात अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। प्रार्थी अरमान कुरैशी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह रियल एस्टेट का काम करता है और 24 सितंबर की रात करीब 12 से 1 बजे तक परिवार के साथ खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सो गए थे। घर के नीचे तीन कमरे, हाल और किचन हैं जबकि ऊपर दो कमरे बने हैं। प्रार्थी अपनी पत्नी के साथ ऊपरी कमरे में सोया था।

सुबह करीब 7:30 बजे उसकी पत्नी उठकर दरवाजा खोलना चाही, लेकिन दरवाजा न खुलने पर वह पीछे से नीचे गई। वहां उसने देखा कि प्रार्थी की मां के कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो चुके हैं। चोरी गए सामान में 3 लाख 75 हजार रुपए नगद, सोने का झुमका दो जोडी 20 ग्राम ,झुमका 01जोडी 12 ग्राम, हार 15 ग्राम नथनी ,बिंदिया 14 ग्राम ,नाक की किल 02ग्राम, अंगुठी 04 जोडी 18 ग्राम ,चैन 02 जोडी 21.5ग्राम ,हार सेट कान एवं गले 25 ग्राम, नथ 05 ग्राम कंगन 30 ग्राम चांदी का पायजेब 04 जोडी 1.5 किलो , दो जोडी पायल 200 ग्राम,बिछिया 20 जोडी 50 ग्राम अंगुठी 12 नग 60 ग्राम चांदी का सिक्का 05 ग्राम , मेहंदी छल्ला 02 जोडी 200ग्राम ,चांदी का चैन 10ग्राम ,

चांदी का पुरानी सामान 100ग्राम ,कडा 250ग्राम,सोने के झुमके, हार, चैन, अंगूठी, कंगन समेत लगभग 12 लाख रुपए मूल्य से अधिक के आभूषण और दस्तावेज शामिल हैं। इसके अलावा मकान के कागजात, नकदी और स्कूटी के कागजात भी चोरी हो गए। प्रार्थी ने आशंका जताई है कि चोरी की घटना देर रात 2 से 4 बजे के बीच हुई है। घटना की शिकायत पर कोटा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 305(ए) बीएनएस व 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।