
रमेश राजपूत

रायपुर– प्रदेश में आपराधिक घटनाओं पर त्वरित और प्रभावित नियंत्रण के लिए पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश में क्रेक कमांडो टीम का गठन करने का निर्णय लिया है, जिसमें पुलिस विभाग के आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक अपनी स्वेच्छा से आवेदन देकर शामिल हो सकते है। पुलिस महानिदेशक द्वारा वर्तमान परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि भविष्य में होने वाले गंभीर गैंगवार, गिरोह में होने वाले अपराधों, आतंकवाद, नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके, आने वाले दिनों में महानगरों की तरह विकसित हो रहे प्रदेश के बड़े शहरों में इसकी सख्त आवश्यकता है, लिहाज़ा क्रेक कमांडो टीम इसका मुकाबला करने तैयार रहेगी। सलेक्ट किये जाने वाले पुलिस जवानों और अधिकारियों को विशेष कमांडो ट्रेनिंग दी जाएगी। लिहाज़ा डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस इकाइयों को यह आदेश जारी कर जानकारियां मंगाई है।
