रायगढ़

आपसी विवाद बनी दो साझेदारों में हत्या की वजह…एक नए दूसरे को गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

रमेश राजपूत

रायगढ़ – तमनार थाना क्षेत्र के खुदरीखार ब्रिक्स प्लांट के पास 1 अक्टूबर को मिले शव की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन और साइबर सेल डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर ने हत्या के आरोपी दशरथ राठिया (47 वर्ष) निवासी खुदरीखार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया। मामला उस समय सामने आया जब कुंजेमुरा निवासी सुखमन निषाद 47 वर्ष 1 अक्टूबर को मवेशी चराने निकला लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। उसकी तलाश में निकले ग्रामीणों ने आरोपी दशरथ राठिया के घर के पीछे महुआ पेड़ के नीचे सुखमन का शव देखा। मृतक के नाक और मुंह से खून निकल रहा था और गले में गमछा लिपटा हुआ था। इस पर मृतक के भाई शिवचरण निषाद ने पुलिस को सूचना दी और हत्या की आशंका जताई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया। डॉग स्क्वॉड ने सीधे संदेही दशरथ राठिया की ओर इशारा किया। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक और आरोपी एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते थे, दोनों साथ में नशापान करते थे और सब्जी की खेती में साझेदारी कर रहे थे। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि आपसी विवाद के चलते उसने गमछे से गला घोंटकर सुखमन की हत्या की। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 226/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। हत्या के शीघ्र पटाक्षेप में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर के साथ प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन, बनारसी सिदार, आरक्षक पुष्पेंद्र सिदार, अमरदीप एक्का, शशि भूषण उरांव, डोल नारायण सिदार और संजय नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं