
रमेश राजपूत
जशपुर – थाना बगीचा क्षेत्र के झगरपुर-तितली पहरी रोड पर हुई लूट की वारदात का जशपुर पुलिस ने खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार जब्त की है। पुलिस के अनुसार, प्रार्थी प्रदीप नागेश 19 वर्ष निवासी ग्राम कोट, थाना बतौली सरगुजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 2 अक्टूबर की रात वह अपने दो साथियों के साथ फूफा के घर अम्बा डांड से लौट रहा था। इसी दौरान झगरपुर-तितली पहरी जंगल रोड पर एक लाल रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक CG14 MR 8526 ने उनकी मोटरसाइकिल रोक ली। कार से उतरे दो युवकों ने डंडे से हमला किया, मोबाइल और मोटरसाइकिल लूट ली तथा प्रार्थी को कार में बैठाकर कई घंटे तक घुमाने के बाद बगीचा तिराहा में छोड़कर फरार हो गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बगीचा पुलिस ने बीएनएस की धारा 126(2), 140(2), 309, 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मुखबिर तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लाल रंग की स्विफ्ट कार का पता लगाया, जो झगरपुर निवासी कैलाश यादव उर्फ कृष्णा यादव 25 वर्ष की पाई गई। पूछताछ में उसके साथी पहलू राम 32 वर्ष निवासी रायकेरा का नाम सामने आया। दोनों को गिरफ्तार कर लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल और कार जब्त की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि बगीचा पुलिस की तत्परता से लूटकांड का खुलासा करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी संतलाल आयाम, एएसआई नरेंद्र मिंज, अनिल कामडे और आरक्षक मुकेश पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।