बिलासपुर

कोरोना अपडेट:- प्रदेश में आज मिले 72 नए कोरोना पॉजिटिव, रायपुर में सबसे अधिक मरीज तो बिलासपुर में फिर मिले 9 नए संक्रमित मरीज….

भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर – गुरुवार को प्रदेश के 13 जिलों से 72 नए कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई है। जिसमे रायपुर से 17,बेमेतरा से 12,जगदलपुर से 10,बिलासपुर से 9,बलरामपुर से 7,जांजगीर चापा से 5 और दंतेवाड़ा से 4, सरगुजा से 3 सहित कोरबा,रायगढ़, मुंगेली,कांकेर बालोद के एक एक मरीज शामिल है। इसके अलावा गुरुवार को 59 मरीजो को अलग अलग कोविड हॉस्पिटल से इलाज उपरांत स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 3013 हो गई है। जिसमे 2326 मरीज ठीक हो चुके है। तो 14 मरीजो ने जिंदगी की जंग हारी है। जबकि अब भी प्रदेश में 637 कोरोना के एक्टिव मरीज है। 

बिलासपुर के मस्तूरी और बिल्हा से मिले संक्रमित…

एकबार फिर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना ने कहर बरपाया है। गुरुवार को दो ब्लॉक से 9 कोरोना संक्रमित मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है जिसमे सर्वाधिक मरीज मस्तूरी ब्लॉक के है। मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम केवटाडीह (टाँगर) के 6 ग्रामीण कोरोना के चपेट में आए है। जिनमे 50 वर्षीय महिला सहित 17,23,27,55,60 वर्ष के पुरुष शामिल है। आपको बता दे इन मरीजो में किसी भी ग्रामीण की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नही है यानि कि यह सभी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आकर संक्रमित हुए है। ग़ौरतलब है कि पूर्व में 25 जून को केवटाडीह (टाँगर) के रहने वाले 27 वर्षीय सीएएफ जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की रिपोर्ट अब पॉजिटिव आ रही है। हालाकि सभी ग्रामीण पहले ही क्वारंटाइन में थे। इनके अलावा मानिकचौरी व खपरी के 28 और 35 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह बिल्हा ब्लॉक के बोहरापारा के क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन हुए 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। मालूम हो मस्तूरी सहित बिल्हा के तीनो श्रमिक उत्तरप्रदेश हरदौल से 29 जून को बस के माध्यम अपने गृह ग्राम पहुँचे थे।।जिन्हें संदेह के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरटी पीसीआर जांच सैम्पल लेकर रायपुर भेजा था।

जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी मरीजो को बिलासपुर कोविड 19 हॉस्पिटल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है। इन नए कोरोना मरीजो को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 193 हो गई है। जिसमे से 178 मरीजो के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। तो वही अब भी 21 एक्टिव मरीज है, जिनका इलाज रायपुर और बिलासपुर कोविड हॉस्पिटल में किया जा रहा है। 

कम्युनिटी स्प्रेड होने से ग्रामीण बड़ी संख्या में हो रहे संक्रमित..

केवटाडीह(टाँगर) के रहने वाले और सकरी बटालियन के 27 वर्षीय सीएएफ जवान के पॉजिटिव आने के बाद से ही गांव मेंं लगातार ग्रामीण कोरोना की चपेेेट में आ रहे है क्योंकि पूर्व में संक्रमित जवान ने गांव के अधिकतर ग्रामीणों से किसी ना किसी वजह से संपर्क में था। लिहाजा अब वहाँ कम्युनिटी स्प्रेड हो गया है जो ग्रामीणों के लिए अच्छे संकेत नही है। अगर इसी तरह यहाँ से ग्रामीणों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती रही तो कुछ ही दिनों में गांव की एक बड़ी आबादी कोरोना के जंजीर में जकड़ जाएगी।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार