
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – बिल्हा ब्लॉक में मतांतरण के मामले में सोशल मीडिया में विडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू ने प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला ग्राम भरारी शासकीय प्राथमिक शाला का है। जहां 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही थी। उसी दिन प्रधान पाठक ग्रामीणों को एकत्रित कर गांव के चौक पर भगवान राम, कृष्ण, भोलेनाथ समेत अन्य हिंदू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करने व नहीं मानने की शपथ दिलवा रहे थे।

शपथ लेते हुए बच्चों व ग्रामीणों का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होते ही हड़कंप मच गया। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक रतनलाल सरोवर को निलंबित कर दिया है।
