बिलासपुर

कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर सख्ती से हो रही कार्रवाई….खनिज विभाग ने 11 वाहन किये जब्त

रमेश राजपूत

बिलासपुर – कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश और उप संचालक खनिज विभाग के मार्गदर्शन में जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में खनिज विभाग की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण कर कुल 11 वाहनों को जप्त किया है। खनिज अमले द्वारा जोगीपुर और रतनपुर क्षेत्र में की गई कार्रवाई में बिना वैध अभिवहन पास के रेत परिवहन करते 3 ट्रैक्टर वाहनों को पकड़ा गया। सभी वाहनों को पुलिस थाना रतनपुर की अभिरक्षा में रखा गया है। इसी तरह कोनी, अशोक नगर, सरकंडा और बिरकोना क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया, जहां अशोक नगर से गिट्टी व रेत का अवैध परिवहन करते 2 ट्रैक्टर-ट्राली, तथा बिरकोना क्षेत्र से रेत लोड 1 हाइवा वाहन को जप्त कर थानों की अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया है।

वहीं, निरतु, घुटकू, लमेर और लारिपारा क्षेत्रों में भी खनिज निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान लमेर क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते पाए गए 5 ट्रैक्टर-ट्राली वाहनों को जप्त कर पुलिस थाना कोटा को सुपुर्द किया गया।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि जिले में अवैध खनन व परिवहन पर सतत निगरानी रखी जा रही है। नदियों को जीवन रेखा बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके संवर्धन और संरक्षण के लिए सभी को जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पौधरोपण के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और इसके लिए आवश्यक फंड भी जारी किए गए हैं। खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अवैध खनन एवं परिवहन करने वालों पर इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

error: Content is protected !!
Letest
अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं