बिलासपुर

रेत खदान आबंटन प्रक्रिया को लेकर बोलीदारो को दिया गया प्रशिक्षण…लॉटरी कैसे होगी यह मिली जानकारी,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभाभवन में ई-नीलामी प्रक्रिया से रेत खदानों के आबंटन हेतु इच्छुक बोलीदारों को एमएसटीसी पोर्टल का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2025 के तहत खनिज साधन विभाग द्वारा ई-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रणाली से रेत खदानों के आबंटन की विस्तृत प्रक्रिया समझाई गई। अधिकारियों ने बताया कि खदान आबंटन की समस्त कार्यवाही निविदा जारी करने से लेकर पंजीयन, बोली लगाने, तकनीकी योग्यता परीक्षण, लॉटरी प्रक्रिया तथा अधिमान्य बोलीदार के चयन तक एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।

इससे प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुगम होगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (खनिज साधन विभाग) डी. महेश बाबू, उप संचालक (ख.प्र.) किशोर कुमार गोलघाटे, खनि अधिकारी सीमा रथ, संचालनालय भौमिकी एवं खनिकर्म नवा रायपुर तथा एमएसटीसी लिमिटेड के विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया।

इस अवसर पर बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, सारंगढ़-बिलाईगढ़ एवं सक्ती जिलों के खनिज अधिकारी, निरीक्षक और बड़ी संख्या में इच्छुक बोलीदाता उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को ई-नीलामी प्रणाली की तकनीकी जानकारी के साथ-साथ व्यवहारिक पहलुओं की भी जानकारी दी गई।

error: Content is protected !!
Letest
भारोत्तोलन प्रतियोगिता में मस्तूरी के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, जीते कुल 10 पदक शिक्षक निलंबित:- सहकर्मी शिक्षिका से छेड़छाड़ और प्रताड़ना करने वाला प्रधानपाठक सस्पेंड, डीईओ ने लिया ए... बिलासपुर: तेज रफ्तार ट्रैवलर की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत...दो साथी घायल, सिटी कोतवाली चौक की... बिलासपुर: जिले में दूसरे दिन हुई 1333 क्विंटल धान की खरीदी..प्रभारी सचिव पिंगुआ ने खरीदी केन्द्रों क... मल्हार :- अज्ञात कारणों से ग्रामीण ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी उत्सव शुरू....किसानों की समृद्धि ही राज्य के विकास का आधार है - रंजीत सिंह घर मे काम करने वाली नाबालिग की शिक्षक ने लूट ली अस्मत.. फरार होने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार, शेयर मार्केट और निवेश का झांसा देकर 1.88 करोड़ की धोखाधड़ी....आरोपी पिता पुत्र चढ़े पुलिस के हत्थे, न्यायालय ले जाते समय गिरफ्तार आरोपी फरार...एसपी ने 3 आरक्षकों को किया सस्पेंड, तोरवा पावर हाउस चौक पर तेज रफ्तार हाईवा ने छीनी एक और जान.... हाईवा की चपेट में आए स्कूटी चालक युवक ...