
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभाभवन में ई-नीलामी प्रक्रिया से रेत खदानों के आबंटन हेतु इच्छुक बोलीदारों को एमएसटीसी पोर्टल का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2025 के तहत खनिज साधन विभाग द्वारा ई-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रणाली से रेत खदानों के आबंटन की विस्तृत प्रक्रिया समझाई गई। अधिकारियों ने बताया कि खदान आबंटन की समस्त कार्यवाही निविदा जारी करने से लेकर पंजीयन, बोली लगाने, तकनीकी योग्यता परीक्षण, लॉटरी प्रक्रिया तथा अधिमान्य बोलीदार के चयन तक एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।

इससे प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुगम होगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (खनिज साधन विभाग) डी. महेश बाबू, उप संचालक (ख.प्र.) किशोर कुमार गोलघाटे, खनि अधिकारी सीमा रथ, संचालनालय भौमिकी एवं खनिकर्म नवा रायपुर तथा एमएसटीसी लिमिटेड के विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया।

इस अवसर पर बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, सारंगढ़-बिलाईगढ़ एवं सक्ती जिलों के खनिज अधिकारी, निरीक्षक और बड़ी संख्या में इच्छुक बोलीदाता उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को ई-नीलामी प्रणाली की तकनीकी जानकारी के साथ-साथ व्यवहारिक पहलुओं की भी जानकारी दी गई।