सीपत

सीपत: युवाओं की प्रतिभा ने जीता सभी का दिल….मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस के संयोजक अरविंद लहरिया हुए शामिल

उदय सिंह

सीपत – युवा कला सेवा समिति कनई के तत्वावधान में एक भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से आए कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के संयोजक अरविंद लहरिया शामिल हुए। उनके आगमन पर युवाओं और ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया।
मंच से संबोधित करते हुए लहरिया ने कहा कि युवा शक्ति ही किसी राष्ट्र की असली ताकत होती है।नृत्य, संगीत और कला हमारे समाज को जीवंत बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा कि गांवों की मिट्टी में अपार प्रतिभा छिपी है और कांग्रेस पार्टी सदैव ऐसे रचनात्मक आयोजनों को प्रोत्साहित करती रहेगी। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम नेताम ने किया।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी धनीदास महंत, भागीरथी पोरते, एवं पूर्व सरपंच सुरेश महंत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समूह नृत्य प्रतियोगिता में मोर ना संगवारी (जांजगीर) ने प्रथम, श्रद्धा ग्रुप (बिलासपुर) ने द्वितीय, रेड ईगल ग्रुप (कोरबा) ने तृतीय और भव्या ग्रुप (चंगोरी) ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।युगल व एकल नृत्य श्रेणी में जेबी ग्रुप (मधुआ) प्रथम, आरडी एक्स (कोरबा) द्वितीय, रंजीता युगल (तिलैहापारा) तृतीय और समृद्धि मरावी (जेवरा) चतुर्थ स्थान पर रहीं। कार्यक्रम की सफलता में समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पटेल सहित पदाधिकारियों, सदस्यों, महिला संगठन कनई और समस्त ग्रामवासियों की सक्रिय भूमिका रही। समापन पर अरविंद लहरिया ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि संस्कृति से जुड़े युवा ही समाज की असली ताकत हैं।

error: Content is protected !!
Letest
अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं