सीपत

सीपत: युवाओं की प्रतिभा ने जीता सभी का दिल….मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस के संयोजक अरविंद लहरिया हुए शामिल

उदय सिंह

सीपत – युवा कला सेवा समिति कनई के तत्वावधान में एक भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से आए कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के संयोजक अरविंद लहरिया शामिल हुए। उनके आगमन पर युवाओं और ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया।
मंच से संबोधित करते हुए लहरिया ने कहा कि युवा शक्ति ही किसी राष्ट्र की असली ताकत होती है।नृत्य, संगीत और कला हमारे समाज को जीवंत बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा कि गांवों की मिट्टी में अपार प्रतिभा छिपी है और कांग्रेस पार्टी सदैव ऐसे रचनात्मक आयोजनों को प्रोत्साहित करती रहेगी। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम नेताम ने किया।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी धनीदास महंत, भागीरथी पोरते, एवं पूर्व सरपंच सुरेश महंत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समूह नृत्य प्रतियोगिता में मोर ना संगवारी (जांजगीर) ने प्रथम, श्रद्धा ग्रुप (बिलासपुर) ने द्वितीय, रेड ईगल ग्रुप (कोरबा) ने तृतीय और भव्या ग्रुप (चंगोरी) ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।युगल व एकल नृत्य श्रेणी में जेबी ग्रुप (मधुआ) प्रथम, आरडी एक्स (कोरबा) द्वितीय, रंजीता युगल (तिलैहापारा) तृतीय और समृद्धि मरावी (जेवरा) चतुर्थ स्थान पर रहीं। कार्यक्रम की सफलता में समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पटेल सहित पदाधिकारियों, सदस्यों, महिला संगठन कनई और समस्त ग्रामवासियों की सक्रिय भूमिका रही। समापन पर अरविंद लहरिया ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि संस्कृति से जुड़े युवा ही समाज की असली ताकत हैं।

error: Content is protected !!
Letest
भारोत्तोलन प्रतियोगिता में मस्तूरी के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, जीते कुल 10 पदक शिक्षक निलंबित:- सहकर्मी शिक्षिका से छेड़छाड़ और प्रताड़ना करने वाला प्रधानपाठक सस्पेंड, डीईओ ने लिया ए... बिलासपुर: तेज रफ्तार ट्रैवलर की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत...दो साथी घायल, सिटी कोतवाली चौक की... बिलासपुर: जिले में दूसरे दिन हुई 1333 क्विंटल धान की खरीदी..प्रभारी सचिव पिंगुआ ने खरीदी केन्द्रों क... मल्हार :- अज्ञात कारणों से ग्रामीण ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी उत्सव शुरू....किसानों की समृद्धि ही राज्य के विकास का आधार है - रंजीत सिंह घर मे काम करने वाली नाबालिग की शिक्षक ने लूट ली अस्मत.. फरार होने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार, शेयर मार्केट और निवेश का झांसा देकर 1.88 करोड़ की धोखाधड़ी....आरोपी पिता पुत्र चढ़े पुलिस के हत्थे, न्यायालय ले जाते समय गिरफ्तार आरोपी फरार...एसपी ने 3 आरक्षकों को किया सस्पेंड, तोरवा पावर हाउस चौक पर तेज रफ्तार हाईवा ने छीनी एक और जान.... हाईवा की चपेट में आए स्कूटी चालक युवक ...