
रमेश राजपूत
बिलासपुर – थाना सरकंडा क्षेत्र अंतर्गत अपोलो हॉस्पिटल के सामने एक व्यक्ति द्वारा रंजिश के चलते अपने पूर्व मालिक के ट्रेवल्स कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रार्थी संदीप कुमार साहू, निवासी जबडापारा द्वारा अपोलो अस्पताल के सामने आर.के. एंबुलेंस सर्विस एंड ट्रेवल्स का संचालन करता है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 15 अक्टूबर की शाम लगभग 5:30 बजे वे कार्यालय बंद कर घर चले गए थे। रात करीब 11:20 बजे पास ही स्थित बबलू भोजनालय के संचालक ने फोन कर बताया कि राजेन्द्र केसरी ने उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर ऑफिस में आग लगा दी है।

संदीप साहू मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनकी डीजायर कार, सेंट्रो कार और एंबुलेंस के शीशे टूटे हुए थे। कार्यालय के दरवाजे, दराज, पर्दे, पंप और लकड़ी का सामान आग से जल चुका था। घटना में लगभग 65,000 का नुकसान हुआ है। प्रार्थी के अनुसार, आरोपी राजेन्द्र केसरी पहले उनके यहां ड्राइवर था, जिसे शिकायत के बाद काम से निकाल दिया गया था। उसी रंजिश के चलते उसने यह घटना की। पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र केसरी के खिलाफ धारा 324(2)-BNS एवं 326(g)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।