बिलासपुर

VIDEO सड़को पर बेखौफ अपराधी:- शहर के सदर बाजार में दिन दहाड़े 3.50 लाख रुपयों की लूट…खरीददारी करने आए प्रार्थी से 2 बाइक सवार आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – शहर में सड़कों पर अपराधी बेखौफ किसी भी घटना को अंजाम दे रहे है, लूटमार, चाकूबाजी की घटनाएं तो आम हो चली है, इसी बीच गुरुवार की शाम शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर बाजार में खरीदारी करने आए प्रार्थी से 3.50 लाख रुपयों की लूट की घटना सामने आई है, जिसमें 2 बाइक सवार आरोपी पीछे से आये और प्रार्थी की बैग लूट कर फरार हो गए है। घटना के बाद आस पास के लोगो ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकर वह हाथ नही लगे, मामले में हड़कंप मचते ही मौके पर पुलिस पहुँच कर जांच में जुट गई है, जहाँ लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने में साफ दिखाई दे रहा है कि सुनियोजित तरीके से रेकी कर घटना को अंजाम दिया गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अवनीश कुमार सोनी दोपहर में अपने निजी काम से पैसे निकालने मध्य नगरी चौक स्थित महाराष्ट्र बैंक गए थे, जहाँ से नगदी 3.50 लाख रुपए निकालकर बैग में रखकर खरीददारी करने सदर बाज़ार पैदल जा रहे थे, तभी 5 बजे के करीब 2 बाइक सवार पीछे से आये और बैग लूट कर भाग गए।

रेकी कर योजना को दिया गया अंजाम..

शहर के व्यस्ततम बाज़ार में हुई इस लूट की वारदात ने तमाम सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी है, जिसमें साफ समझा जा सकता है कि जब प्रार्थी बैंक पहुँचा होगा और पैसे निकाले होंगे तब से लेकर बाज़ार तक आरोपी रेकी कर रहे थे, जिन्होंने जैसे ही मौका मिला घटना को अंजाम देकर भाग निकले। घटना से जहां विजिबल पुलिसिंग पर सवाल उठ रहे है वही अपराधियों के बढ़ते हौसलों से अब आम जनता और व्यापारी दहशतज़दा है जो अपनी सुरक्षा को लेकर व्यवस्था का मुंह ताक रहे है।

error: Content is protected !!
Letest
अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं