
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में रविवार को 88 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो की पहचान हुई हैं। जो बर्जेस स्कूल, गंगा नगर, विनोबा नगर, नेहरू नगर, मसिह टेंट हाउस, 27 खोली, चिल्हाटी, मंगला, परसदा, आरके नगर, राजकिशोर नगर, गंगा नगर, करगी रोड, तखतपुर, बेलतरा, तिफरा, सरकंडा, छोटी कोनी, कुदुदंड, होटल टाउन, उज्जल नगर, तिफरा, विद्या नगर, जूना बिलासपुर सहित शहर के विभिन्न स्थानों से मिले है, इनमें सबसे ज्यादा 54 मरीजों की पहचान शहरीय क्षेत्र से हुई है, वहीं चार ब्लॉक से 34 लोग कोविड की चपेट में आए हैं। नए मरीजों को मिलाकर कुल मरीजों की सख्या 13059 हो गई है। रविवार को दिनभर में 283 मरीजों ने एक साथ कोरोना को मात दी तो रिकवरी दर 87 फीसदी पहुंच गई। अब जिले में ठीक होने वालों की संख्या 11416 हो गई है। वर्तमान में 1418 लोग कोविड की चपेट में हैं, जिनका होम आइसोलेशन और अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
कोरोना से एक की मौत, मौत के मामलों में आ रही कमी..
जिले में कोरोना से रविवार को एक मरीज ने दम तोड़ा है। जिसे मिलाकर जिले में अब तक 225 मरीजों की मौत हो चुकी है। अपोलो में 30 अक्टूबर से भर्ती कोनी निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग ने रविवार को दोपहर 12 बजे दम तोड़ा दिया।