
प्रेम सोमवंशी

कोटा – रतनपुर थाना क्षेत्र की 21 वर्षीय युवती के साथ शादी का झांसा देकर आरोपी युवक दुष्कर्म करता रहा जब युवती ने युवक से शादी की बात कही तो युवक शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद युवती ने कोटा थाना पहुँचकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर थाना क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय युवती की पहचान यशवंत साहू पिता जय राम साहू निवासी छीरपानी थाना कुकदुर जिला कबीर धाम से फेसबुक के माध्यम से हुई थी। मोबाइल से बात करते करते दोनो में धीरे धीरे नजदीकियां बढ़ने लगी और एक दूसरे को चाहने लगे। आरोपी द्वारा युवती के साथ शादी कर जीवन गुजारने के सपने दिखाने लगा और युवती को अपने झांसे में ले लिया जिसके बाद आरोपी यशवंत साहू दिनाँक 3/01/2022 को युवती से मिलने की गुजारिश की जिसके बहकावे में आकर युवती ने हामी भर दी जिसके बाद आरोपी युवक कोटा नगर में रहने वाले अपने परिचित के घर युवती को लेकर आया जहां युवक के द्वारा युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। जिसके बाद 28/01/2022 को फिर से कोटा लाकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। शारीरिक संबंध बना लेने के बाद युवक द्वारा युवती से शादी न करने की बात कह कर मना कर दिया जिसके बाद युवती कोटा थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत दर्ज कराई है जिस पर कोटा पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी युवक की पतासाजी में जुट गई है।