
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – शहर में आपराधिक गतिविधियो के मामले बढ़ते जा रहे है। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि सरे राह अपराध को अंजाम देने से गुरेज भी नही आ रहे है। इसका जीता जागता उदाहरण दीपावली की दोपहर देखने को मिला। जहां विनोबा नगर शेष कालोनी निवासी देवेन्द्र मोहन शर्मा के साथ पुराना बस स्टेण्ड चौक में मोबाइल लूट की घटना घटी जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई। जहां उन्होंने बताया की वह दीपावली की खरीदी करने पुराना बस स्टैंड में फूल खरीदने गए हुए थे। तभी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मौके पर पहुंच प्रार्थी के जेब में रखे आई फ़ोन 15 को झपट मारकर फरार हो गया। इधर मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ़
धारा 304-BNS के तहत मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है।